ऊंचाहार हत्याकांड…सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन का एक्शन

फतेहपुर के हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड के बाद गर्मायी सियासत के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने त्वरित पहल की है। मृतक हरिओम वाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्स के तहत स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।
बता दें कि फतेहपुर के तुराब अली का पुरवा निवासी हरिओम वाल्मीकि एक अक्तूबर को रायबरेली के ऊंचाहार स्थित ससुराल जा रहे थे। यहां रात करीब एक बजे ऊंचाहार निवासी लोगों ने उसे चोर समझ पीटकर मार डाला था। हरिओम के पिता का दावा था कि इस दौरान उसने नाम-पता भी बताया।
राहुल गांधी का नाम लिया, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और पीटकर मार डाला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर राजनीति गर्मा गई। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए, जिला प्रशासन ने आनन फानन में हरिओम की बहन को नौकरी दी और इसकी सूचना तुरंत जारी की।