उर्फी जावेद और निकिता लूथर बने द ट्रेटर्स के विनर

फिल्ममेकर करण जौहर चैट शो और रियलिटी शोज के लिए भी जाने जाते हैं। बेहतरीन डायरेक्टर और निर्माता करण बतौर होस्ट भी बेहतरीन काम करते हैं। हाल ही में ओटीटी पर उनका एक नए फॉर्मेट का शो द ट्रेटर्स शुरू हुआ। सीजन 1 को लोगों ने काफी पसंद किया और इसमें टीवी और सोशल मीडिया से जुड़े मशहूर सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स पहुंचे। फाइनली अब इस सीजन के विनर के नाम से पर्दा उठ चुका है।
उर्फी जावेद द ट्रेटर्स के शुरू होने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। इस शो को देखने वाले पहले से ही उर्फी को मजबूत कंटेस्टेंट मान रहे थे। खैर, अब करण जौहर के शो के विनर का पता चल गया है। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने शो का सीजन 1 जीत लिया है।
फाइनल एपिसोड अमेजन प्राइम पर हुआ स्ट्रीम
द ट्रेटर्स शो का फाइन एपिसोड 3 जुलाई यानी गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर आया और इसमें दिखाया गया कि ट्रॉफी को अपने नाम उर्फी और निकिता ने कर लिया है। लोगों को लग रहा था कि अपूर्वा मुखिजा भी शो की ट्रॉफी जीत सकती थी, लेकिन हर्ष गुजराल जैसे स्टार्स भी इस सीजन के विजेता नहीं बन पाए।
शो के फाइनल एपिसोड में देखने को मिला कि उर्फी और निकिता ट्रेटर्स यानी गद्दारों को बेनकाब करने और उन्हें मात देने में सफल साबित हुई, जिन्हें शो के अंतिम समय में बाहर कर दिया गया।
द ट्रेटर्स के विनर को मिली कितनी प्राइज मनी?
दोनों फाइनलिस्ट ने कई हफ्तों तक खुद को धोखेबाजी के जाल से बचाकर खिताब हासिल किया। खास बात है कि इस शो के दोनों विनर्स को 1 करोड़ रुपये की बड़ी धन राशि दी गई है। करण जौहर के पहले शो का सीजन समाप्त हो चुका है और इसके तुरंत बाद लोगों ने इसके दूसरे सीजन की चर्चा करनी शुरू कर दी है।