उधमपुर में बड़ा हादसा: 200 फीट खाई में गिरी CRPF की गाड़ी, तीन जवान बलिदान

उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन जवान बलिदान। हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन जवान घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। कदवा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवान बलिदान हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन जवान घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है।
हादसे के पीछे कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खराब सड़क या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है।