उधमपुर मुठभेड़ में बलिदान, एसओजी जवान अमजद अली खान को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उधमपुर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल अमजद अली खान को आज श्रद्धांजलि दी गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल अमजद अली खान, जो सोआन के जंगल में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए आज उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।

उधमपुर जिले में मजालता के जंगल में सोमवार शाम मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान बलिदान हो गया। एक आतंकवादी के घायल होने की भी सूचना है। अंधेरा होने के चलते देर रात गोलीबारी थम गई लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। छिपे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मजालता के सोआन गांव में सुरक्षाबलों को आतंकी होने के इनपुट मिले थे। ये गांव घने जंगल क्षेत्र में है। सूचना थी कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी छिपे हैं और ये एक घर में जबरन घुसकर खाना ले जाते हैं। इसके आधार पर पुलिस के एसओजी ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ चिह्नित इलाके में तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने भाग निकलने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने इस पर जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शाम करीब 6 बजे हुई और कुछ ही देर तक चली। इसमें पुलिस की एसओजी टीम का जवान घायल हो गया जो बाद में बलिदान हो गए। उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी के भी घायल होने की सूचना है। अंधेरा होने के चलते ऑपरेशन रात भर के लिए रोक दिया गया है। मंगलवार को दिन की पहली रोशनी के साथ इसे फिर से शुरू किया जाएगा। घेराबंदी को मजबूत करने और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने कहा कि दूरदराज के इस गांव में आतंकवादियों के बारे में पुलिस को सटीक जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है।

एजेंसी अभियान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एसओजी की एक बहुत छोटी टीम ने आतंकवादियों को घेर रखा है। अंधेरा और मुश्किल इलाका होने के कारण जंगल में तलाशी अभियान में बाधा आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button