उधमपुर: जोफर गांव में तीसरे दिन भी नहीं मिला आतंकियों का कोई सुराग

उधमपुर के जोफर गांव में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

जिला उधमपुर की तहसील रामनगर की पंचायत जोफर के कुलतियां इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद से छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार जारी है। लेकिन शुक्रवार को तीसरे दिन भी आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस और सुरक्षा बलों की कई टीमों द्वारा आतंकियों का सुराग लगाने के लिए क्षेत्र और आसपास के जंगलों को खंगाला जा रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी सुबह की पहली किरण के साथ यह सर्च अभियान शुरू किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा। पुलिस, एसओजी और सुरक्षा बलों की कई टीमें आतंकियों की तलाश में जुटी रहीं और सुबह से शाम तक जंगलों को छान मारा, लेकिन आतंकियों का कोई पता नहीं चल पाया।

वहीं, क्षेत्र के पूर्व सरपंच बलराम ने बताया कि कोई मुठभेड़ नहीं हो रही है और आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेर रखा है।

गौरतलब है कि बुधवार, 9 अप्रैल को दोपहर के समय जोफर गांव के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाते समय आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी, जो लगातार तीन घंटे तक चली और शाम 6 बजे बंद हो गई थी। तब से आतंकियों की तलाश में व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है, और पुलिस व सेना के जवान जंगलों को छान रहे हैं।

शुक्रवार को तीसरे दिन भी शाम तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। माना जा रहा है कि आतंकी जंगल में किसी प्राकृतिक गुफा में छिप गए हैं या अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले हैं।

फिलहाल, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए घेराबंदी और अधिक सख्त कर दी है और लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बुधवार से ही घटनास्थल के पास डेरा डाल रखा है। इस अभियान में रामनगर थाना प्रभारी पूर्व सिंह, पुलिस के जवान और सुरक्षा बलों की कई टीमें शामिल हैं।

Back to top button