उत्‍तर प्रदेश में मिला अलाउद्दीन खिलजी का बड़ा खजाना, किया सरकार के हवाले

बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में दरियाबाद के कांटी मजरे रोहिलानगर में तालाब से मिट्टी खुदाई के दौरान सल्तनत कालीन सिक्के निकले। तालाब में खुदाई के दौरान एक सुराही मि‍ली थी जि‍सके अंदर 125 सिक्के निकले। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सिक्कों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

उत्‍तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले मनोज यादव अपने घर के सामने तालाब से मिट्टी खोदकर पटाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान तालाब में एक छोटी सुराही से फावड़ा टकराया। फावड़े के टकराते ही सुराही को बाहर निकाला गया। सुराही में ऊर्दू-फ़ारसी भाषा में लिखे पुराने 125 सिक्के निकले। सिक्कों में जंग लगी थी। यह सिक्के तांबे के बताए जा रहे हैं।

उत्‍तर प्रदेश

इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस के सुपुर्द मनोज ने लिखा-पढ़ी के साथ 125 सिक्के कर दिए। दावा किया जा रहा है कि यह सिक्के सल्तनतकालीन अलाउद्दीन खिलजी काल के हैं। वहीं, इस संबंध में पुलिस द्वारा फोन पर बताया गया कि सिक्के पुरातत्व विभाग को रिपोर्ट लगाकर भेजे गए हैं।

Also Read : PNB खाताधारकों के लिए बड़ा अलर्ट, अपने मोबाइल से तुरंत हटा दें ये ऐप- वर्ना अकाउंट हो जाएगा खाली

उत्‍तर प्रदेश

इस बारे में मनोज ने बताया कि‍ हम तालाब की खुदाई कर रहे थे, तभी हमें एक सुराही मिली। उसको खोला तो उसमे पुराने दौर के 125 सिक्के थे। हमने पहले इसको तालाब में फेंक दिया। बाद में पुलिस आई तो हमने उसको पुलिस के हवाले कर दिया। करीब 125 पुराने सिक्के थे जिन पर मोहर भी लगी है। हम लोगों ने यूट्यूब पर सर्च किया तो वह सल्तनत कालीन समय के नि‍कले। उस वक्त अलाउद्दीन खि‍लजी की सल्तनत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button