उत्तर प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाना असंवैधानिक – धर्मेंद्र यादव

बदायूं: सपा तब से रुआंसी होक बैठी है जब से उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. अब खबर आई है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायू से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में दो उपमुख्यमंत्री बनाये जाना असंवैधानिक है. यह बात धर्मेंद्र यादव ने बदायू, बिसौली और बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में सदस्य्ता अभियान के दौरान कही.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद के लिए क्यों प्रबल है द्रौपदी मुर्मू की दावेदारी
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में दो उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की व्यवस्था पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि देश के संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसे पद की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके बाद भी बीजेपी ने संविधान की अवहेलना कर दिनेश शर्मा और केशव मौर्य को राज्य में उपमुख्यमंत्री का पद दिया.





