उत्तर कोरिया में कुछ इस तरह से कैदियों को दी जाती है मौत की ख़तरनाक सजा

आज की तारीख में अगर उत्तर कोरिया को दुनिया का सबसे रहस्यमय देश भी कहा जा सकता है, और ऐसा कहना गलत भी नहीं होगा क्योंकि उत्तर कोरिया के लोग और उनके हालातों के बारे में किसी के पास कोई साफ जानकारी नहीं है। यहाँ होने वाली घटनाओं से बस इतना जरूर पता लग जाता है कि तानाशाह किम जोंग उत्तर कोरिया का बेहद क्रूर तानाशाह हैl उत्तर कोरिया की जनता बेहद गरीबी और संसाधनों की कमी में जीने को मजबूर है |उत्तर कोरिया में कुछ इस तरह से  कैदियों

इन सब बातों के अलावा उत्तर कोरिया के बारे में जो नई और क्रूरता से भरी बात सामने आई है वह वहाँ की जेलों और उन जेलों के कैदियों से जुड़ी हैl इन्ही जेलों में से एक जेल शिविर में ड्यूटी करने वाली पूर्व महिला पहरेदार लिम हेइ जिन ने यहां की जेलों के बारे में दिल दहलाने वाले खुलासे किए हैं। उस महिला गार्ड ने बताया, उत्तरी कोरिया की जेलों में हजारों की संख्या में लोग कैद हैं और इनके साथ जानवरों सा व्यवहार किया जाता है।

Back to top button