उत्तराखंड में ‘पद्मावती’ को लेकर विरोध प्रदर्शन, जाने मुख्यमंत्री ने क्या दिया बयान

उत्तराखंड क्षत्रिय महासंघ ने फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री से मिले। वहीं हरिद्वार में क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म निर्माता भंसाली का पुतला दहन किया। पढ़िए क्या बोले सीएम रावत..
उत्तराखंड में ‘पद्मावती’ को लेकर विरोध प्रदर्शन, जाने मुख्यमंत्री ने क्या दिया बयान  उत्तराखंड क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष एडवोकेट आरएस राघव का आरोप है कि फिल्म में मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिल्म के जारी ट्रेलर में अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन किया जा रहा है।

इससे क्षत्रियों एवं सनातन धर्म अनुयायियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है।

उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर, महामंत्री एडवोकेट रवि सिंह नेगी, संयोजक रतन सिंह चौहान, सचिव एडवोकेट मनोज राणा, सह सचिव पुष्कर सिंह चौहान, संरक्षक सेवानिवृत्व कर्नल नवरतन सिंह राघव, महेंद्र सिंह नेगी, सुभाष चौहान ने सीएम से फिल्म प्रतिबंध लगाने की मांग की।

इस पर मुख्यमंत्री ने फिल्म का कहा कि वह पहले फिल्म का अवलोकन करेंगे। उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हरिद्वार में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन

वहीं हरिद्वार में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले क्षत्रिय समाज के लोगों ने रानीपुर मोड़ पर एकत्रित होकर रानी पद्मावती फिल्म का विरोध किया। लोगों ने जोरदार नारेबाजी कतरे हुए फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया।

रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैरन तले लोग भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए। भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड तक रैली निकालकर लोगों ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन स्थल पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पद्मावती फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग का निर्णय लिया।

रैली में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, यशपाल सिंह राणा, इंद्रपाल सिंह, डॉ. संजीव तोमर, बाबू सिंह शेखावत, हरि सिंह शेखावत, योगेन्द्र पाल राठौर, वीरेन्द्र कुमार, भारत सिंह चौहान, अशोक लता, सुषमा चौहान, विमला सेंगर, महेन्द्र सिंह नेगी, सौरभ चौहान, अजय, राजीव चौहान, प्रेम सिंह राणा, तिलक सिंह राणा, भूपेन्द्र चौहान, श्याम लाल राठौर, अंकित चौहान, अनिल चौहान आदि मौजूद थे।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button