उत्तराखंड: बेटियों की इज़्ज़त बचाने को महिलाओं ने उतारी चप्पलें

जिस प्रदेश का निर्माण महिलाओं के संघर्ष से हुआ उसी प्रदेश की महिलाएं फिर संघर्ष करने को मज़बूर हैं … इस बार मांग राज्य बनाने की नहीं राज्य बचाने की है … उन हैवानों से महिलाओं की अस्मत बचाने की जो इस प्रदेश को आये दिन कभी न भूलने वाला ज़ख्म दे रहे हैं … नैनीताल में मासूम बच्ची से हैवानियत से उबल पड़ा उत्तराखंड – और आज देहरादून की सड़कों पर नंगे पाँव उतरी काले कपड़ों में महिलाएं , सरकार से माँगा बढ़ते महिला अपराधों का जवाब और इज़्ज़त की सुरक्षा की गारंटी

थाली बजा नंगे पाँव महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ये तस्वीरें उस शर्मनाक अपराध के खिलाफ है जिसकी शिकार हुई है एक मासूम बेटी , जी हां महिलाओं का ये आक्रोश नैनीताल में हुयी घटना के खिलाफ था जिसके नारों कीे गूंज से देहरादून उबल पड़ा … उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला की एक आवाज़ पर क्या कोग्रेसी और क्या आम घरों की महिलाएं जिसने भी मासूम के संग हुयी शर्मनाक घटना के बारे में सुना वो थाली बजाते नंगे पाँव इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर इन्साफ की मांग बुलंद करता नज़र आया हांथों में तख्तियां और उस पर लिखे थे अपराधी और अपराधों के खिलाफ आक्रोशित नारे जिसके साथ हुंकार भरते हुए सैंकडों महिलाओं ने राज्यभर में आये दिन हो रहे महिलाओं के साथ बलात्कार, उत्पीड़न एवं अत्याचार के खिलाफ नगे पांव कूच कर थालियां बजाकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया

बड़ी संख्या में आम महिलाये भी उतरी प्रदर्शन में

महिला अपराधों के खिलाफ इस आंदोलन की अगुवाई कर रही ज्योति रौतेला ने कहा कि महिलायें इस तरह की यातनाओं को कब तक सहन करेगी। उन्होंने कहा बलात्कारी किसी भी जाति धर्म को हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जिस तरह का शर्मनाक अपराधिक कुछ शरारती तत्वों द्वारा किया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक है। जिसे हमारा संविधान इजाजत नही देता है। उन्होने कहा कुछ लोग सरकार का फायदा उठाकर देवभूमि को कलंकित करने का काम कर रहे हैं, सरकार को उन अराजक तत्वों को चिन्हित कर दण्ड देना चाहिए।

सरकार से महिला सुरक्षा पर माँगा जवाब

ज्योति ने कहा कि जिस राज्य का निर्माण ही महिलाओं के बलिदान और संघर्ष से हुआ आज उसी देवभूमि में महिलाओं को अपनी अस्मत बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाना पड़ रहा है, तो इससे शर्मनाक और क्या होगा । ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। जिसे प्रदेश की महिलाये और कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी और जनता की आवाज़ बनकर सड़क पर उतर इन्साफ और नागरिकों की सुरक्षा की लड़ाई लड़ेगी

Back to top button