पाक के कश्मीर राग पर राजनाथ ने दिया करारा जवाब

‘कश्मीर दिवस’ पर पाक पीएम नवाज शरीफ और वहां की सेना ने भारत के खिलाफ आग उगली। नवाज ने बंटवारे का जिक्र छेड़ते हुए कश्मीर को भारत और पाकिस्तान विभाजन का अधूरा अजेंडा करार दिया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी कश्मीर की जनता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक विडियो और गीत को जारी किया।
बता दें कि पठानकोट एयरफोर्स बेस और उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अख्तियार किया है। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए संदेश देने की कोशिश की गई है कि भारत आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान कराए जाएंगे। विधानसभा की कुल 70 सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।
राजनाथ ने हरिद्वार में एक चुनावी रैली में कहा, ‘आज पाकिस्तान, पाकिस्तान के आतंकवादी, आतंकवादियों के सरगना मांग कर रहे हैं कि कश्मीर पर जनमत संग्रह होना चाहिए। क्या अब भी उनकी समझ में यह बात नहीं आई कि कश्मीर भारत का था, है और रहेगा। दुनिया की कोई ताकत हमसे कश्मीर को नहीं छीन सकती।’