उड़ी में पहाड़ी से गिरे पत्थर ने ली मासूम की जान, एक अन्य बच्चा घायल

उत्तर कश्मीर के उड़ी के दही चोलन इलाके में पहाड़ी से पत्थर गिरने से 13 वर्षीय साजिद मुगल की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय आदिल मुगल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए पीएचसी बोनियार ले जाया गया है
उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी तहसील के दही चोलन इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे दही चोलन क्षेत्र की एक पहाड़ी पर बैठे थे, तभी अचानक ऊपर से एक पत्थर गिर गया और दोनों बच्चों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 13 वर्षीय साजिद सफीर मुगल, पुत्र सफीर अहमद मुगल, निवासी धनी सैयदान की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरा बच्चा, 10 वर्षीय आदिल मुगल, पुत्र इम्तियाज मुगल, निवासी धनी सैयदान, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बोनियार पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी।