उज्जैन: लव जिहाद के मुख्य आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गोली लगी

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लव जिहाद के मामले में फरमान मंसूरी के खिलाफ तीन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरमान ने पुलिस से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने पुलिस पर दो फायर किए, जिसके जवाब में पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारी।

उज्जैन से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम बिछड़ोद में ‘लव जिहाद’ के नाम पर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर, उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी फरमान को शॉर्ट एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है। मामले में घट्टिया थाना पुलिस ने मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एसआईटी का गठन किया था।

जानकारी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच रही है। इसी बीच बीती रात मामले के मुख्य आरोपी फरमान ने पुलिस से सीने में दर्द की शिकायत की। पुलिस उसे उपचार के लिए उज्जैन के चरक अस्पताल ला रही थी, लेकिन रास्ते में ग्राम निपानिया के पास उसने पेशाब करने का बहाना बनाकर एक आरक्षक से राइफल छीन ली और भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर दो फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे फरमान के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लव जिहाद के मामले में फरमान मंसूरी के खिलाफ तीन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि वह पूर्व में अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोपी रहा है। बीती रात सब-इंस्पेक्टर करण कुवाल और जयंत डामोर आरोपी को तबीयत बिगड़ने पर घट्टिया से उज्जैन ला रहे थे, तभी यह घटना हुई। फरमान ने पुलिस से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने पुलिस पर दो फायर किए, जिसके जवाब में पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारी। उसका उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है। एफएसएल टीम मामले की जांच करेगी।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म और ब्लैमेलिंग के मामले में फरमान (निवासी बिछड़ोद), इकरार (निवासी बिछड़ोद), उजेर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनैद मंसूरी और फैज खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के मोबाइल डाटा की साइबर टीम द्वारा जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए।

पथराव के बाद फरमान के घर में लगाई आग:
इधर, मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में ग्राम बिछड़ोद में बंद रखा। इसके साथ ही आरोपी फरमान के घर पहुंचकर पहले पथराव किया और फिर आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बाद में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और एसआईटी गठन की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

Back to top button