ईस्टर्न रेलवे में लेवल-1 व 2 पदों के लिए अब इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (ER) में स्काउट्स एवं गाइड कोटा के तहत ग्रुप 1 व ग्रुप 2 के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू की जानी थी जिसमें अब बदलाव किया गया है। आरआरसी की ओर से इसकी डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है।
अधिसूचना के मुताबिक अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स में केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर भर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन के साथ सभी उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (मेल) उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
लेवल 1 व लेवल 2 के लिए पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में लेवल I व लेवल II दोनों ही पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी डिटेल निम्नलिखित है-
लेवल 1 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही ITI किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास Scouting/Guiding की क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लेवल 2 पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने 12th क्लास या 10th के साथ ITI उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी के पास Scouting/Guiding की क्वालिफिकेशन होना जरूरी है।
उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
दोनों ही पदों में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को रिटेन टेस्ट में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने पर स्टेज 2 में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (Marks on certificates) में शामिल होना होगा। दोनों ही चरणों के आधार पर अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार होगी।