ईसीएल में अप्रेंटिस के 1123 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें अप्लाई

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पीजीपीटी/पीडीजीटी अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। अगर आप भी अप्रेंटिस के रूप में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 1123 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें पीजीपीटी के लिए कुल 280 उम्मीदवारों और पीडीजीटी के लिए कुल 843 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.easterncoal.nic.in पर जाकर 11 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
पीजीपीटी अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 4,500 रुपये प्रतिमाह और पीडीजीटी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,00 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
पीजीपीटी/पीडीजीटी अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में डिप्लोमा या स्नातक में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।
इसके अलावा, उम्मीदवारों ने पीजीपीटी/पीडीजीटी के लिए स्वयं को NATS पोर्टल पर पंजीकृत किया हो।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
पीजीपीटी/पीडीजीटी अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।
कक्षा दसवीं का प्रमाण-पत्र
डिप्लोमा व डिग्री के अंतिम वर्ष का प्रमाण-पत्र
NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रमाण-पत्र
ई-आधार कार्ड
बैंक डिटेल कॉपी एससी एवं एसटी और ओबीसी का प्रमाण-पत्र
एक पासपोर्ट साइज फोटो