ईशा अंबानी को ससुराल से मिला इतने सौ करोड़ का गिफ्ट, यहां बसेगा आशियाना

ईशा अंबानी आज, 12 दिसंबर को अपने मंगेतर आनंद पीरामल से मुंबई में शादी रचा रही हैं. इससे पहले उदयपुर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सेलिब्रेटीज ने हिस्सा लिया. ईशा अंबानी के सास-ससुर ने उन्हें शादी से पहले ही 452 करोड़ का घर गिफ्ट कर दिया है. 50 हजार स्कावयर फीट वाले वर्ली समुद्र किनारे पर स्थित इस पांच मंजिला घर को पूरा करने के लिए 1500 वर्कर ने दिन रात एक कर दिए. घर के अंदर सफेद मार्बल का इस्तेमाल किया गया है. पांच मंजिला इमारत में तीन बेसमेंट हैं जिसमें में दो बेसमेंट में पार्किंग और सर्विस फैसेलिटी रखी गई है.

पिरामल ग्रुप ने साल 2012 में खरीदा

यूं तो ईशा अंबानी का मायका यानी मुकेश अंबानी का एंटीलिया हाउस देश ही नहीं दुनिया में चर्चित है. लेकिन उनकी नई हवेली भी कम शानदार नहीं है. पहले इस बंगले का मालिकाना हक पिरामल ग्रुप की जगह हिन्दुस्तान यूनिलीवर के पास था. जिसे पिरामल ग्रुप ने साल 2012 में 452 करोड़ में खरीदा था. आनंद पिरामल के पिता के तरफ से यह बेटे के लिए शादी का तोहफा माना जा रहा है. आनंद और ईशा शादी के बाद वर्ली सी फेस स्थित इस 5 मंजिला बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.

19 सितंबर को बीएमसी से मिला सर्टिफिकेट

मीडिया रिपोटर्स में बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने 19 सितंबर को बीएमसी की ओर से सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया था. आपको बता दें अजय पीरामल का दुनियाभर में करीब 10 अरब डॉलर का फर्मास्यूटिकल, फाइनैंशियल सर्विसेस, रियल एस्टेट, आईटी और ग्लास पैकेजिंग से जुड़ा हुआ कारोबार है. बंगले के ग्राउंड फ्लोर में एक एंट्रेस लॉबी है और ऊपर की मंजिल में लिविंग और डाइनिंग हॉल, ट्रिपल हाइट मल्टीपर्पज रूम, बेडरूम और सर्क्युलर स्टडीज रूम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button