ईडी ने भेजा शाहरूख को नोटिस, KKR खरीदने में भ्रष्टाचार का शक

images40नई दिल्ली।  कोलकाता नाइट राइडर के शेयर खरीदने के मामले में अभिनेता शाहरूख खान को ईडी ने नोटिस भेजा है। शाहरुख को कल ही ईडी दफ्तर में पेश होना था। ईडी को शक है कि केकेआर की शेयर खरीद-फरोख्त में भ्रष्टाचार हुआ है।

बता दें कि नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (KRSPL) के शेयरों के सिलसिले में ईडी ने शाहरुख को तीसरी बार समन भेजा है। ईडी इस मामले की Prevention of Money Laundering Act के तहत जांच कर रहा है।

आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना अधिकार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के पास है। इसमें एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता भी हिस्सेदार हैं।

आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी को संदेह था। ईडी का मानना है कि कंपनी ने जय मेहता की विदेशी कंपनी सी आइसलैंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड के साथ एक हस्तांतरण सौदे में इसके शेयर को कम आंककर विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंध अधिनियम के नियमों का उल्लंघन किया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button