इस DJ की रह चुकी कई गर्लफ्रेंड्स: पत्नी थी डांसर, मर्डर के बाद मिले गर्ल्स के कपड़े

पटियाला.घर में एक डीजे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 32 साल का नाहिद सलमानी डीजे प्लेयर, डॉग सप्लायर व कांग्रेसी वर्कर था। बता दें कि मंगलवार रात हत्यारे उसके घर में पहले से अंदर थे। उन्होंने तोता की आंखों में मिर्ची डाली। फिर उसकी गर्दन, चेहरे, सिर व छाती पर तलवारों और प्राइवेट पार्ट के पास सूए से लगातार कई वार किए और हत्यारे उसे तड़पाते रहे। लव ट्राएंगल या धोखा…इस DJ की रह चुकी कई गर्लफ्रेंड्स: पत्नी थी डांसर, मर्डर के बाद मिले गर्ल्स के कपड़े

– डस्टबिन से पुलिस को कई यूज्ड कंडोम मिले हैं। कमरे से कई टेडी बियर, लेडी रिंग, लड़कियों के कपड़े और एक डायरी भी मिली है। जो पुलिस को कई अहम इनपुट दे सकती है।
– पुलिस को तोता की गई गर्लफ्रेंड्स का भी पता लगा है। नाहिद की लाश जिस घर में मिली, उस मकान में कई लड़के-लड़कियों को अक्सर आते-जाते देखा गया है।

– मामला लव ट्रांएगल या धोखा देने से भी जुड़ा होने का हो सकता है। तोता डीजे ऑपरेट करता था, इसलिए उसके डांसरों से रिलेशन्स रहे हैं।
– उसकी पत्नी भी एक डांसर थी, जो अब नाहिद से अलग बेंगलुरू में रहती है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पूछा – PM कितनी बार जाते हैं मंदिर? वो सिर्फ हिंदुत्व का दिखावा करते हैं

वारदात में करीबी का हाथ

– पुलिस टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौका-ए-वारदात की जांच की। कमरे के दरवाजे पर भी तलवार का निशान मिला।
– तोता की गर्दन पर तलवार से जोरदार वार होने से उसके शरीर से लगातार खून बह रहा था। इससे पता चलता है कि हत्यारों में बहुत खुन्नस थी।
– जाहिर है हत्यारे तोता के करीबी रहे होंगे, क्योंकि वारदात की रात घर में मौजूद चार पिट बुल डॉग्स भौंके भी नहीं।
– हत्यारों ने वारदात से पहले डॉग्स को ऊपर के कमरे में बांधा होगा। माना जा रहा है कि इनमें कोई लड़की भी रही होगी।
– किसी पार्टी के लिए तोता बाहर से चिकन लेकर आया था। इस दौरान वह सोशल नेटवर्किंग पर ऑनलाइन रहा।
– रात करीब 1 बजे के बाद तोता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। माना जा रहा है कि हत्यारे के घर की पिछली दीवार फांदकर फरार हुए है।

देखिये तस्वीरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button