इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब-कब होगी छुट्टी?

आज भी बैंक से जुड़े कई काम बैंक जाकर ही पूरे हो सकते हैं। अगर आप हाल- फिलहाल बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो नीचे दी गई बैंक हॉलिडे जरूर चेक कर लें। इस हफ्ते तीन दिन लगातार बैंक क्लोज रहेंगे।
कौन-से तीन दिन बैंक रहेंगे क्लोज?
इस हफ्ते सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक तीन दिन तक क्लोज रहने वाले हैं। इसलिए सोच समझकर की बैंक जाने का प्लान बनाए।
8 अगस्त- इस दिन सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग लो रम फाट त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त- इस दिन देश भर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जिसकी वजह से मध्य भारत में लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे। इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इत्यादि शामिल हैं।
10 अगस्त- इस दिन रविवार है, इसलिए सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है।
आने वाले हफ्ते कब-कब रहेगी छुट्टी?
13 अगस्त- इस दिन मणिपुर में देशभक्त दिवस के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।
15 अगस्त- इस दिन देश भर में स्वतंत्र दिवस के कारण नेशनल हॉलिडे है। इसकी वजह से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी के कारण देश के लगभग सभी राज्य के प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
16 अगस्त- वहीं पारसी नव वर्ष के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
26 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण कर्नाटक और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
27 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं।
28 अगस्त- इस दिन नुआखाई की वजह से ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं।