इस साल UAE में होने वाला IPL नहीं खेलेगे सुरेश रैना, अचानक वापस लौटे भारत…

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को आयोजन से पहले ही इसपर सवाल खड़े होने लगे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का आईपीएल में नहीं दिखेगा धमाल. अचानक खबर आई है कि धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौट आए हैं. वह निजी कारणों से लौटे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्वीट कर बताया कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल-2020 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

33 साल के सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद वह आईपीएल के संक्षिप्त अभ्यास शिविर में भी शामिल हुए थे. वह टीम के साध दुबई रवाना हुए थे, जहां सीएसके टीम ‘ताज’ में ठहरी है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह बड़ा झटका माना जाएगा. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि टीम के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा बॉलर भी शामिल हैं. खबरों के मुताबित वह गेंदबाज दीपक चाहर बाताए जा रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button