इस समय लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, नया नाम भी आया सामने

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अब 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पहले खबर थी कि इसे Samsung Galaxy G Fold नाम से जाना जाएंगे, लेकिन नई लीक के मुताबिक इसका नाम कुछ और हो सकता है। फोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच का डिस्प्ले होगा और ये सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आ सकता है। एक अलग लीक में इसके लॉन्च टाइमलाइन का भी जिक्र है।

जर्नलिस्ट Max Jambor (@MaxJmb) के मुताबिक, Samsung अपने पहले ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम ‘Galaxy Z TriFold’ रख सकता है। इससे लगता है कि ब्रांड इसे मौजूदा Galaxy Z लाइनअप में लाएगा, न कि नया Galaxy G सीरीज शुरू करेगा।

वहीं, Weibo पर टिप्स्टर Ice Universe ने पोस्ट किया कि Samsung का ट्रिपल-स्क्रीन स्मार्टफोन अक्टूबर में डेब्यू करेगा। लीक में ये भी कहा गया कि Huawei का Mate XT Ultimate Design का सक्सेसर सितंबर में लॉन्च होगा।

Samsung ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की डिटेल
Samsung के मोबाइल चीफ TM Roh ने हाल ही में खुलासा किया कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस डिवाइस का कोडनेम Q7M है और इसे मास प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है। मॉडल नंबर SM-F968 वाला ये फोन लिमिटेड रिलीज़ के साथ आएगा।

अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोल्डेड फॉर्म में ये 6.54-इंच डिस्प्ले दे सकता है। रूमर्स हैं कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिप और सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट और फ्लैट बॉडी होगी। फोन 8K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।

लॉन्च हुए नए Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept ट्राई-फोल्ड फोन की तरह, Samsung का ट्राई-फोल्ड भी G-स्टाइल डिजाइन के साथ इनवर्ड-फोल्डिंग हिंज के साथ आ सकता है। ये Huawei Mate XT Ultimate Design से मुकाबला करेगा, जो अभी मार्केट में इकलौता ट्राई-फोल्ड फोन है।

Samsung ने जनवरी में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान इस मल्टी-फोल्डिंग फोन को टीज किया था। पहले उम्मीद थी कि ये Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ सेकेंड Galaxy Unpacked इवेंट में डेब्यू करेगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं अब इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button