इस वर्ष हुई इन अभिनेत्रियों की शादी, सभी के लुक्स ने जीता लोगों का दिल

इस वर्ष बहुत सी अभिनेत्रियां शादी के बंधन में बंध गईं। खासबात ये थी कि उनके लुक्स काफी खूबसूरत थे। यहां हम आपको उनके लुक्स की खासियत बताएंगे।

Year Ender : 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ये वर्ष हर किसी के लिए कुछ खास और यादगार अनुभव लेकर आया। चाहे वह राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक या सोशल मीडिया की दुनिया हो, इस वर्ष ने उत्साह, आश्चर्य और नए ट्रेंड्स से भरी कई चीजों को जन्म दिया।

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में भी सितारों की खुशियों और उनके शानदार लुक्स ने सबका ध्यान खींचा। इसी वर्ष कई मशहूर अभिनेत्रियां शादी के बंधन में बंधीं, जबकि कुछ ने अपने करियर में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए।

आइए, हम आपको बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में, जो इस वर्ष शादी के बंधन में बंध गईं। इन सभी ने अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

हिना खान

सबसे पहले नजर डालते हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान के वेडिंग लुक पर नजर डालेंगे। हिना खान 4 जून को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इस दौरान उन्होंने खूबसूरत सी साड़ी कैरी की थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा सिर पर अटैच किया था, जो देखने में कमाल का लग रहा था। उनके सिंपल साड़ी लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

सामंथा रुथ प्रभु

साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी कि 1 दिसंबर के मौके पर निर्देशक राज निदिमोरु के साथ शादी रचाई। इस दौरान उन्होंने लाल और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने अपने बालों को स्लीक स्टाइल में बांधकर बालों में गजरा लगाया था। गोल्ड ज्वेलरी से उनका लुक और भी ज्यादा कमाल का लग रहा था।

प्राजक्ता कोली

25 फरवरी के दिन एक्ट्रेस प्राजक्ता ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं तो लोगों ने उनपर खूब प्यार बरसाया। 400 साल पुराने पिचवई पेंटिंग्स के कला रूप को समर्पित, प्राजक्ता के इस लहंगे पर हाथ का वर्क था। इस लहंगे को अनिता डोंगरे ने डिजाइन किया है। इसके साथ उन्होंने एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल किया है।

सारा खान

आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ अक्टूबर में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी, लेकिन अब उन्होंने धूमधाम से निकाह और सात फेरे लिए। उनका सात फेरों वाला लुक बेहद ही खूबसूरत था। लाल रंग के शादी के जोड़े में वो बेहद कमाल की लग रहीं थीं। अपने इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने पहाड़ी गोल्ड ज्वेलरी कैरी की थी, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

अविका गौर

टेलीविजन की बालिका वधु अविका गौर और सोशल वर्कर मिलिंद चंदवानी ने 30 सितंबर को कलर्स चैनल से एक शो में सात फेरे लिए। इस दौरान अविका ने खूबसूरत सा लाल लहंगा पहना था। भारी पारंपरिक गहनों के साथ एक्ट्रेस ने माथे पर कमकुम लगाई थी, जो उनके लुक को बाकियों से अलग बना रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button