इस वजह से जल्द शुरू हो सकता है, अमेरिका और नॉर्थ कोरिया में महाविनाश

नॉर्थ कोरिया सरकार की समाचार एजेंसी केसीएनए के हवाले से बड़ी खबर, कहा- अमेरिकी द्वीप गुआम को अगस्त के मध्य तक निशाना बनाने की योजना तैयार, कोरियन पीपुल्स आर्मी को सिर्फ देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के आदेश का इंतजार है ।

तो वहीं दूसरी और चीनी मीडिया के हवाले से आई ख़बर के अनुसार, चीन का कहना है कि अगर अमेरिका नॉर्थ कोरिया पर हमला करता है, तो चीन अमेरिका को हर हाल में रोकेगा । ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में दावा किया गया है कि- अगर अमेरिका और साउथ कोरिया मिलकर नॉर्थ कोरिया पर हमला करते हैं, तो चीन दोनों को करारा जवाब देगा,चीन पीछे नहीं हटेगा । नॉर्थ कोरिया की तरफ से चीन भी युद्ध लड़ेगा । लेख में कहा गया है कि चीन की मंशा नहीं है कि परमाणु हमलों और युद्ध की स्थिति बने, लेकिन साथ ही यह भी दावा किया गया है कि अगर चीन के हितों को नुकसान पहुंचता है तो चीन चुप नहीं रहेगा, जवाबी कार्रवाई के लिए चीन तैयार है ।

दरअसल आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फिर से नॉर्थ कोरिया को चेतावनी जारी करते हुए कहा था- अगर नॉर्थ कोरिया अभी भी नहीं सुधरा, तो उसे सिर्फ आग और अमेरिकी  गुस्से का शिकार होना पड़ेगा, नॉर्थ कोरिया को वो हाल होगा, जो दुनिया ने कभी सोचा भी नहीं होगा । ट्रंप ने कहा था कि अगर अमेरिका या उसके सहयोगी देशों पर नॉर्थ कोरिया ने कोई भी हमला किया, तो नॉर्थ कोरिया इस तरह तबाह होगा, कि दुनिया ने सोचा भी नहीं होगा ।

इसे भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ने अपनी कही इस बात से, भारत के सभी लोगो का जीता दिल

अमेरिका की चेतावनियों से बेपरवाह उत्तर कोरिया ने अमेरिकी द्वीप गुआम पर हमले का समय तक तय कर दिया है। उत्तर कोरियाई सरकार की समाचार एजेंसी केसीएनए ने कोरियन पीपुल्स आर्मी कमांडर के हवाले से बताया है कि गुआम को निशाने पर लेने की योजना अगस्त के मध्य तक पूरी कर ली जाएगी। दरअसल, गुआम में अमेरिका का सैन्य ठिकाना है, जहां से अमेरिकी बमवर्षक विमान पहले भी उड़ान भर चुके हैं। इसके बाद देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के आदेश का इंतजार रहेगा। तब गुआम के चारों तरफ आग ही आग होगी। अमेरिकी धमकियों को बकवास करार देते हुए उत्तर कोरिया ने कहा कि मध्यम दूरी के चार बैलेस्टिक मिसाइल छोड़े जाएंगे। ‘हआसोंग-12’ नाम के मिसाइल जापान के शिमाने, हिरोशिमा और कोइची पर से गुजरेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button