इस लिस्ट में राहुल गांधी से पीछे रह गए अमित शाह, जानिए कहां पर हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली। ट्विटर ने साल 2019 की सबसे फेमस राजनीतिक हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने सबसे ज्यादा चर्चित रहे मुद्दों की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी राजनीति के सिकंदर बनकर टॉप पर छाए हुए हैं, वहीं नंबर दो पर राहुल गांधी हैं।
वहीं 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर किए गए पीएम मोदी के ट्वीट को ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर’ माना गया है। ट्विटर की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें पुरुष नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर एक हैं। वहीं महिला नेताओं में इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाजी मारी है।
ये लिस्ट उन ट्विटर हैंडल की है, जिनका जिक्र सबसे ज्यादा बार ट्विटर पर हुआ। नंबर दो पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नंबर तीन पर बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह हैं। आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव का साल रहा यही कारण है कि सोशल मीडिया पर राजनेता पूरी तरह से छाए रहे।
वहीं अगर बात करें राहुल गांधी की तो राहुल ने इस बार राफेल विमान सौदे का मुद्दा जोरशोर से उठाया था, हर रोज वह सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते थे यही कारण रहा कि सोशल मीडिया पर राहुल लगातार चर्चा में बने रहे।