इस महिला के पास है भारत का सबसे महंगा फ्लैट, दवा कंपनी को करती हैं कंट्रोल

भारत के कई शहरों में फ्लैट की कीमत ही बहुत ज्यादा है। इस मामले में गुरुग्राम और मुंबई का नाम ज्यादा चर्चा में रहता है। गुरुग्राम में पेंटहाउस, फ्लैट और अपार्टमेंट 125-150 करोड़ रु और कुछ इससे ज्यादा कीमत तक में बिके हैं। पर देश का सबसे महंगा फ्लैट मुंबई में है। जी हां, भारत के सबसे महंगे फ्लैट (Most Expensive Flat in India) की डील इसी साल मई में हुई, जो कि मुंबई के वर्ली में स्थित है। आइए जानते हैं कि किसने ये महंगा फ्लैट खरीदा और इसकी कीमत कितनी है।
इस महिला ने खरीदा भारत का सबसे महंगा फ्लैट
भारत का सबसे महंगा फ्लैट मई में लीना तिवारी (Leena Tewari Net Worth) ने खरीदा था। लीना (Leena Tewari News) ने मुंबई के वर्ली में समुद्र के किनारे बने दो आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 639 करोड़ रुपये में खरीदा, जिस पर 63.9 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और जीएसटी भी चुकाया। यानी कुल मिलाकर लगभग 703 करोड़ रुपये खर्च किए।
दवा कंपनी USV India की हैं चेयरपर्सन
बता दें कि लीना मुंबई स्थित दवा कंपनी USV India की चेयरपर्सन हैं। लीना की उस डील ने भारतीय रियल एस्टेट मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया, जिसमें कारपेट एरिया के हिसाब से फ्लैट की कीमत 2.83 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से अधिक रही।
लीना का डुप्लेक्स अरब सागर की ओर सी-फेसिंग प्रीमियम 40-मंजिला टावर की 32वीं से 35वीं मंजिलों पर है, जिसका कुल एरिया 22,572 वर्ग फुट है।
Leena Tewari Net Worth
फोर्ब्स के अनुसार लीना नेटवर्थ 33685 करोड़ रु है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 1009वें नंबर पर हैं। लीना के पति प्रशांत तिवारी यूएसवी इंडिया के एमडी हैं। उनकी बेटी अनीषा तिवारी, जिन्होंने एमआईटी से मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में पीएचडी की है, को अगस्त 2022 में यूएसवी के बोर्ड में शामिल किया गया।