इस मशहूर हीरोइन की ये हालत देख फिल्म इंडस्ट्री में मचा हडकंप, ऐसे दिखी आखिरी बार की तस्वीरें

निशा नूर यह नाम सुनने में भले ही अनसुना लग रहा हो, लेकिन 80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पॉपुलर था।

इस मशहूर हीरोइन की ये हालत देख फिल्म इंडस्ट्री में

निशा की पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी थी कि रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम करना चाहते थे। कुछ फिल्मों में निशा इन स्टार्स के साथ दिखी भी हैं।

इस मशहूर हीरोइन की ये हालत देख फिल्म इंडस्ट्री में

हालांकि, इतनी पॉपुलर होने के बाद भी निशा को जो मुकाम मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला। कहा जाता है कि निशा को एक प्रोड्यूसर ने धोखे से प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया था। इसके बाद हुआ यह कि इंडस्ट्री के सभी लोग उनसे दूर हो गए। जब कोई चारा नहीं दिखा तो निशा ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी।

लेकिन इसके बाद उनके हालात और खराब हो गए। इंडस्ट्री से कोई उन्हें देखने तक नहीं आया। धीरे-धीरे निशा के आर्थिक हालात बिगड़ते गए। कहा जाता है कि आखिरी दिनों में हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उन्हें सड़क पर पड़ी पाया गया था। इस दौरान वे जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रही थीं।

इसे भी पढ़े: ICW 2017: ऐड के बाद अब रैम्प पर चमकी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सेंसुअल जोड़ी

इस मशहूर हीरोइन की ये हालत देख फिल्म इंडस्ट्री में

आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि उन्हें एड्स था। 2007 में निशा जिंदगी की जंग हार गईं। एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक, जब निशा को नागोर की दरगाह के पास पड़ा पाया गया तो उनके शरीर पर कीड़े और चींटियां रेंग रहे थे। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक निशा नूर की मौत एड्स के कारण हुई।सड़क से उठाकर जब आसपास के लोगों ने निशा को अस्पताल में भर्ती कराया था, उस्पताल में पता चला कि उन्हें एड्स था। निशा नूर की एड्स की बीमारी के कारण 2007 में मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button