इस मंदिर में होता है छोटी कन्याओं का मुफ्त मुंडन

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय में है चितपूर्णी गांव जहां है चिंतपूर्णी मंदिर। यह मंदिर सोला सिग्ही श्रेणी की पहाड़ी पर स्थित है।यह मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है। यहां पर माता सती के चरण गिरे थे। यह मंदिर एक और कारण से प्रसिद्ध है। और वह यह कि यहां छोटी कन्याओं का जिनका मुंडन होता है उनके माता-पिता से कोई रुपए नहीं लिए जाते। यह फैसला मंदिर की समिति द्वारा कुछ समय पहले ही लिया गया है।

ध्यान रखिए! दूसरे का भाग खाने पर, मिलती है ऐसी सजा

इस मंदिर में होता है छोटी कन्याओं का मुफ्त मुंडन

मंदिर प्रबंधन का मानना है ऐसा फैसला उन्होंने इसीलिए लिया कि लैंगिक असंतुलन और लिंग भेदभाव को दूर किया जा सके। यहां छोटी कन्याओं के मुंडन के लिए साम्रगी भी मंदिर प्रबंधन मुफ्त में मुहैया करवाता है।

Back to top button