इस बैंक से लोन लेना हुआ बेहद सस्ता, ग्राहकों के चहरे पर आई मुस्कान

नई दिल्ली। त्योहारों के आगामी सीजन में कार, गोल्ड और पर्सनल लोन लेना सस्ता पड़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक ऐसे लोन की प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी तक छूट दे रही है। 31 दिसंबर तक लिए गए कार लोन पर एसबीआई कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी। 31 अक्टूबर तक गोल्ड लोन लेने पर पर प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी छूट मिलेगी। यह बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट का एेलान पहले ही कर चुकी है।
बैंक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लोन सस्ते किए जा रहे हैं।
देना बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर कम की
वहीं खबर है कि देना बैंक ने 25 लाख रुपए तक की जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की है। अब इन खातों पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। हालांकि 25 लाख रुपए से अधिक की जमा राशि वाले बचत खातों पर चार फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा।
इससे पहले देश के दिग्गज प्राइवेट और सरकारी बैंक भी बचत खातों पर ब्याज में कमी कर चुके हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक भी शामिल हैं।