इस बार कुंभ मेले में होगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

इलाहाबाद। कुंभ मेले में संगम की रेती पर श्रद्धालुओं को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग संगम टेंट कालोनी बसाएगा। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इसमें लग्जरी सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी।इस बार कुंभ मेले में होगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

लग्जरी सुविधा युक्त यह कालोनी परेड ग्राउंड में बसाई जाएगी।  1019 में प्रयाग में लग रहे कुंभ मेला में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु प्रयाग आएंगे। उन्हें मेला क्षेत्र में उत्कृष्ट सुविधा मुहैया कराने को पर्यटन विभाग अभी से तैयारी कर रहा है। इसके तहत दो करोड़ की लागत से 30 सुपर लग्जरी महाराजा स्विस कॉटेज लगाए जाएंगे, जबकि 20 लग्जरी कॉटेज होंगे। पर्यटकों को मस्कट के कपड़े के टेंट में बेडरूम, ड्राइंगरूम, डबलबेड में डनलप के गद्दे, संगमरमर की फर्श वाला बाथरूम, वेटिंग हाल, वुडन फर्नीचर, गेस्ट रूम, हर जगह फ्लावर पॉट्स मुहैया होंगे। बरसात को ध्यान में रखते हुए टेंट को पूरी तरह से वाटरप्रूफ रखा जाएगा। 

करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

संगम टेंट कालोनी 20 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें ठहरने के लिए उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। जुलाई माह से यूपी टूरिज्म, यूपी टूर्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग होगी। इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित राही इलावर्त एवं यमुना बैंक रोड स्थित त्रिवेणी दर्शन होटल के काउंटर व कोलकाता स्थित एडवांस रिजर्वेशन सेंटर से भी बुकिंग कराई जा सकती है। 

महाराजा स्विस कॉटेज 

सुपर लग्जरी महाराजा स्विस कॉटेज में 24 घंटे रुकने के लिए 18 हजार रुपये (जीएसटी अलग) रुपये खर्च करने होंगे, जबकि लग्जरी कॉटेज के लिए नौ हजार रुपये (जीएसटी अलग) होगा। यहां सिर्फ शाकाहारी व्यंजन मिलेगा। इसमें लोगों को नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन मुफ्त में उनकी पसंद के अनुरूप मिलेगा। खान-पान शाकाहारी ही मिलेगा। 

अगस्त में होटल होंगे हाईटेक 

होटल इलावर्त व होटल त्रिवेणी दर्शन को पर्यटन विभाग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर रहा है। दोनों होटलों में लिफ्ट भी लगाई जा रही है। यह काम अक्टूबर माह तक पूरा करना है। वरिष्ठ प्रबंधक संगम टेंट कालोनी व होटल पर्यटन विभाग डीपी सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र एवं होटलों में बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। संगम टेंट कालोनी में अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी। वहीं पर्यटन विभाग के होटल भी हाईटेक किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button