इस बंदर ने महिला के साथ की ऐसी हरकत वीडियो हो जाओगे हैरान…

केले का थैला छीन लेने वाले और बड़े-बड़े दांत दिखाकर डराने वाले शरारती बंदर भला किसने नहीं देखे होंगे! बन्दर को सबसे शरारती जानवर कहा जाता है और वो हर बार अपनी शरारत के जरिए खुद को मस्तीखोर साबित कर देते हैं। हाल ही में बन्दर का एक वीडियो सामने आया है जिसमे आप उसकी शरारत देखकर हैरान हो जाएंगे। ये वीडियो थाईलैंड का है जहां पर घूमने आई एक विदेशी महिला बंदर की बदमाशी के कारण शर्म से लाल हो गई।
बन्दर की इस हरकत के कारण महिला का टॉप नीचे आ गया. महिला ने इसके बाद घबरा कर अपनी रक्षा करते हुए टॉप को पकड़ लिया लेकिन बन्दर की इस हरकत के बाद वह शर्म से पानी पानी हो गई। हालांकि महिला इस दौरान हंस ही रही थी लेकिन फिर भी उसके चेहरे पर शर्म साफ़ तौर से दिखाई दें रही थी। बंदर के मालिक का कहना है कि वो ब्रेस्ट मिल्क की तलाश में था।





