इस फोटो के साथ पाक फैन ने मारा ताना ‘Who SRK?’, भारत-पाक ने मिल कर दिया जवाब- ‘तुम्हार बाप!’

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ट्रॉफी लेकर अपने वतन पाकिस्तान लौटे तो उनके घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं। 

इस फोटो के साथ पाक फैन ने मारा ताना 'Who SRK?', भारत-पाक ने मिल कर दिया जवाब- 'तुम्हार बाप!'

इस नशे में मस्त एक ट्वीटर यूजर(@iUsmanJameel) जो कि संभवतः सरफराज के हमवतन होंगे, उन्होंने ट्वीटर पर सरफराज के घर के बाहर जमा भीड़ की तस्वीर को शेयर किया। यहां तक सब ठीक था लेकिन उनसे एक मामूली भूल हो गई।

यह भी पढ़ें:  बिल्कुल अपनी मां जैसी हैं सारा, यकीन नहीं तो ये तस्वीर देखिए

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिख दिया, “SRK कौन?” दरअसल वो सरफराज के घर के बाहर लगी भीड़ की तुलना शाहरुख से कर रहे थे। लेकिन ट्विटर यूजर्स को यह बात बेहद ही मुख्तलिफ लगी और नागवार गुजरी। बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें समझा दिया कि ‘who is SRK?’  जिनमें कुछ शाहरुख के पाकिस्तानी समर्थक भी थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button