इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा मिली थी फीस! बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी मूवी

Madhuri Dixit-Salman Khan हम अक्सर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सुनते हैं एक्ट्रेसेस को एक्टर के मुकाबले कम फीस दी जाती है। लेकिन एक फिल्म में माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा फीस ऑफर की गई थी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। माधुरी ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी।

एक्ट्रेसेस को एक्टर्स से कम फीस देना अक्सर गलत लगता है और यह है भी। इसके खिलाफ कई लोगों ने आवाज भी उठाई है लेकिन इस दौर में भी एक्टर्स को एक्ट्रेसेस के मुकाबले हमेशा ज्यादा फीस ऑफर की जाती है। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमे माधुरी दीक्षित को ज्यादा फीस दी गई थी और सलमान खान को उनसे कम फीस मिली थी।

कौन सी थी वो फिल्म
रिलीज के दशकों बाद भी, ‘हम आपके हैं कौन’ दर्शकों की पसंद बनी हुई है। न सिर्फ अपनी रिकॉर्ड तोड़ सफलता के लिए, बल्कि इस लंबे समय से चले आ रहे दावे के लिए भी कि 1994 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा पैसे दिए गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी को 27 करोड़ रुपये से ज्यादा निशा के रोल के लिए मिले थे जो कि सलमान खान की फिल्म से ज्यादा थे।

माधुरी ने इस पर किया था रिएक्ट
अब माधुरी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस चर्चा के बारे में बात कर रही हैं। अनुपम खेर शो में एक्ट्रेस ने अपनी फीस को लेकर चल रही अटकलों का जिक्र किया। मुस्कुराते हुए, माधुरी ने अपने खास अंदाज में कहा, ‘अगर ये बात चली है तो चलने दो। इस हल्की-फुल्की बात पर दर्शक हंस दिए साथ ही और भी ज्यादा जानने के लिए एक्साइटेड हो गए कि क्या यह सच है?

क्या बनेगी हम आपके हैं कौन की सीक्वल
दर्शक सालों बाद भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा फैमिली ड्रामा में से एक हम आपके हैं कौन को बार-बार देखते हैं, लेकिन निर्देशक सूरज बड़जात्या का मानना ​​है कि अगर इसका सीक्वल कभी बनता है तो वह बिल्कुल अलग होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक बातचीत में, उन्होंने खुलासा किया था कि वह पूरी तरह से नए कलाकारों को चुनेंगे और बताया कि जैसे-जैसे कलाकार बड़े होते जाते हैं, उनकी स्टार पावर से ज्यादा कहानियां मायने रखती हैं।

सूरज बड़जात्या की 1994 की ब्लॉबस्टर फिल्म ने बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त दुनियाभर में 111 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का सबसे बड़ा अट्रैक्शन सलमान खान और माधुरी दीक्षित के बीच दिखाया गया रोमांस था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button