इस पोल डांस में दिखा जरीन खान का हॉट अवतार…

फिल्मार विशाल पंड्या निर्देशित फिल्म ‘वजह तुम हो’ का आइटम नंबर ‘माही वे’ रिलीज हो गया हैं। इस आइटम नबर में जरीन खान हॉट और पोल डांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकी सना खान निभा रही हैं। फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं।

यह भी पढ़े:-OMG!! पब्लिक प्लेस में एकता कपूर अपने ‘B**BS’ के साथ कर रही हैं ये काम

l_zarine-khan

आपको बता दें कि वर्ष 2002 में रिलीज फिल्म कांटे में मलाइका अरोड़ा पर आइटम नंबर माही वे फिल्माया गया था। 

नए सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। फिल्म में सना खान के अलावा शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। युवा फिल्मकार  विशाल पंड्या इससे पहले हेट स्टोरी 2 और हेट स्टोरी 3 का निर्देशन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button