इस देश में चाट-पकौड़े की तरह खाए जाते हैं सांप और बिच्छू

दरअसल यह वीडियो थाईलैंड के एक बाजार का है। वहां खुलेआम सांप, बिच्छू और कीड़े तले हुए स्नैक्स की तरह बिकते नजर आते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला छोटे-छोटे ट्रे में इन सबको बेच रही है।
सोचिए जहां भारत में लोग नागपंचमी पर सांप की पूजा करते हैं, वहीं दुनिया के कुछ देशों में लोग उन्हीं सांपों को खाने की चीज़ बना लेते हैं। ये सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच है। सिर्फ सांप ही नहीं, वहां लोग बिच्छू, मकड़े और तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े भी आराम से खा जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने भारतीय यूज़र्स को हैरान कर दिया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह वीडियो थाईलैंड के एक बाजार का है। वहां खुलेआम सांप, बिच्छू और कीड़े तले हुए स्नैक्स की तरह बिकते नजर आते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला छोटे-छोटे ट्रे में इन सबको बेच रही है। तभी एक भारतीय युवक वहां पहुंचता है और कैमरे के जरिए हर एक चीज को दिखाता है। ट्रे में रखे फ्राई किए हुए सांप, बिच्छू और मकड़े देखकर कोई भी चौंक सकता है। युवक महिला से कीमत भी पूछता है। जवाब में महिला बताती है कि एक फ्राई किया हुआ सांप करीब 700 रुपये का मिलता है, जबकि एक बिच्छू की कीमत 270 रुपये होती है। सोचिए, जिन्हें भारत में लोग देखकर ही डर जाते हैं, वहां उन्हें प्लेट में सजाकर चट कर जाते हैं।
इस देश में खाए जाते हैं सांप-बिच्छू
भारत में आपने कभी ऐसा बाजार नहीं देखा होगा, जहां सांप और बिच्छू खुलेआम बिकते हों। यही वजह है कि यह वीडियो किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा लगता है। भारतीयों के लिए ये बात और भी अजीब है क्योंकि यहां सांप की पूजा होती है और उसे पवित्र माना जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर singh_sunny1990 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इतना ही नहीं, कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
कई यूजर्स को ये देखकर हैरानी हुई कि लोग इतनी जहरीली चीजें भी बिना डरे खा जाते हैं। किसी ने लिखा, “भाई, ये तो स्नैक्स की तरह सांप-बिच्छू खा रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “हमारे यहां अगर चिप्स खत्म हो जाएं तो हंगामा मच जाता है और उधर लोग सांप फ्राई करके खा रहे हैं।” किसी ने कहा कि इस वीडियो को देखकर ही उसकी भूख मर गई। वहीं एक और शख्स ने लिखा, “भारत में सांप दिख जाए तो लोग भाग खड़े होते हैं, लेकिन वहां तो लोग उन्हें बड़ी आसानी से प्लेट में परोस कर खा जाते हैं।”