इस दुकान पर मोदी बचपन में बेचते थे चाय, 100 Cr. से ऐसे बनेगा टूरिस्ट स्पॉट
सूरत.गुजरात का वडनगर रेलवे स्टेशन जहां कभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेची थी अब आधुनिक रूप लेने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बताया कि सरकार ने उस जगह के रिनोवेशन करने का फैसला किया है, जिस दुकान पर उन्होंने अपने बचपन में चाय बेची थी। उनके अनुसार वडनगर को वर्ल्ड टूरिज्म के नक्शे पर लाने के लिए ही इसका रिनोवेशन किया जा रहा है। अहमदाबाद मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक (DRM) दिनेश कुमार के अनुसार कुल 100 करोड़ रुपए स्टेशन के आसपास के एरिया को डेवलप करने के लिए मंजूर हुए हैं। टूरिज्म स्पॉटके रूप में विकसित होगा प्लेटफार्म…
– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी अक्सर कहा था कि वे अपने बचपन में अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे।
– केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के अनुसार मोदी जिस दुकान पर चाय बेचते थे वो वडनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर है।
– इस दुकान को टूरिज्म स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा क्यों कि यहां शर्मिष्ठा झील भी एक बहुत फेमस है।
ये भी पढ़े: डीयू में दूसरे कटऑफ के लिए सोमवार से फिर शुरू होंगे दाखिले
संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने किया दौरा
– यह योजना केंद्र सरकार की उस परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत गुजरात के मेहसाणा जिले में मोदी के जन्म स्थान वडनगर को वर्ल्ड टूरिज्म स्पॉट के रूप में बनाया जाएगा।
– केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की अगुवाई में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)ने इस स्थान का दौरा किया है।
– जिसके बाद उस चाय की दुकान को आधुनिक रंग देने का काम किया जाएगा, हलांकि उसके पुराने स्वरूप को भी बरकरार रखा जाएगा।
– इस स्थान के अन्य खास जगहों को टूरिज्म स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाएगा।
– केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की अगुवाई में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)ने इस स्थान का दौरा किया है।
– जिसके बाद उस चाय की दुकान को आधुनिक रंग देने का काम किया जाएगा, हलांकि उसके पुराने स्वरूप को भी बरकरार रखा जाएगा।
– इस स्थान के अन्य खास जगहों को टूरिज्म स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाएगा।