इस दिवाली भूलकर भी ना जाये पार्लर, वरना जाना पड़ सकता है…

आपको पता तो है ही कि त्यौहारो का सीजन शुरु हो चुका है। जल्द ही शादियों की रौनक भी देखने को मिलेगी इस त्यौहारी सीजन और शादियों के धूमधाम भरें माहौल में हर महिलाओं और लड़कीयों को बेहद खूबसूरत दिखने का ज्यादा चाव होता है जिसकी तैयारियां वह कई महिनों पहले से ही शुरु कर देती है। अगर आप भी इस सीजन में खुद को बेहद खूबसूरत दिखाना चाहती है तो ये घरेलु उबटन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
आपको बता दें कि बेसन और गुलाब जल का उबटन बनाकर आपके चेहरे पर इस्तेमाल करने से गजब का निखार लाएगा बता दें कि इस उबटन को आपको नहाने से 10 मिनट पहले लगाना होगा इससे आपके चेहरे पर गजब सा निखार आएगा।
बता दें कि गेहूं के आटे को पानी के साथ मिलाकर भी आप एक बेहतरीन उबटन तैयार कर सकते है, आप इस उबटन को नहाने से 15 मिनट पहले चेहरे पर लगाएं इसे लगाने से आपके चेहरे पर कील मुंहासों की परेशानी दूर होगी।
रोज़ाना नहाने से पहले दही में हल्का हल्दी मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से चेहरे की चमक और भी कई गुना बढ़ जाएगी। ये उपाय भी आपके चेहरे पर गजब सा निखार लाएगा।
शादी से पहले एक बार जरूर देख लें अपनी पार्टनर का ये अंग, पता चल जाते है बहुत से राज..
चावल का आटा और गेहूं का आटा साथ में मिलाकर उबटन बनाकर इसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे के लिए कर सकते है इससे आपके चेहरे की खूबसूरती और भी कई गुना बढेगी।
बादाम को पानी में भिगोकर उसे पीस लेंवे और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें इस पेस्ट को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें इसे इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रंगत और भी कई गुना बढेगी और चेहरे पर गजब सा निखार आएगा।





