इस दिन से लागू होगा ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना, पढ़ें पूरी खबर…

‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना पूरे देश में एक जून से लागू होगी। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पटना में इस बात की घोषणा की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राम विलास पासवान ने कहा, ‘ हम पूरे देश में ‘ एक राष्ट्र, एक राशन कार्र्ड’ योजना एक जून 2020 से लागू करने जा रहे हैं। इससे पूरे देश में एक ही कार्ड से कहीं भी राशन लिया जा सकता है।’

इससे पहले एक जनवरी 2020 को पासवान ने कहा था कि यह सुविधा 12 राज्यों में नए साल के पहले दिन शुरू हो गई है। केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के अनुसार इन 12 राज्यों में से किसी में भी उपभोक्ता अपने हिस्से का राशन किसी भी सार्वजनिक वितरण के दुकान से ले सकते हैं। इससे पहले 3 दिसंबर 2019 को राम विलास पासवान ने कहा था कि यह योजना 30 जून से लागू होगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, टूटा 21 वर्ष पुराना गठबंधन

बता दें राज्यों से कहा गया है कि वो मानक राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी करें। एक स्थानीय भाषा के साथ ही इसमें दूसरी भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी का इस्तेमाल करें। इससे राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी को अमल में लाने में मदद मिलेगी। राज्यों से कहा गया है कि वह 10 अंकों वाला राशन कार्ड जारी करें जिसमें पहले दो अंक राज्य कोड होगा और अगले अंक राशन कार्ड संख्या के अनुरूप होंगे। इसमें अगले दो अंक राशन कार्ड में परिवार के प्रत्येक सदस्य की पहचान के तौर पर शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button