इस तरह घर पर ही बनाए लजीज पिज्जा, बच्चों को आएगा बहुत पसंद

अक्सर देखा गया हैं कि बच्चे घर पर रोटी खाना पसंद नहीं करते हैं और उन्हें बाहर का फास्टफूड पसंद आता हैं। लेकिन बाहर का फास्टफूड हेल्दी ना होने की वजह से पेरेंट्स बच्चों को यह खिलाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप अगर इन्हें आप घर पर ही हेल्दी तरीके से बनाए तो बेहतर रहेगा। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही लजीज पिज्जा बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

roti pizza recipe,recipe,pizza recipe,tasty pizza,home made pizza ,रोटी पिज्जा रेसिपी, रेसिपी, पिज्जा रेसिपी, स्वादिष्ट पिज्जा, घर का बना पिज्जा

आवश्यक सामग्री

– मक्खन- आधा टीस्पून
– रोटी- 1
– पिज्जा सॉस- 4 टीस्पून
– शिमला मिर्च- आधा
– प्याज- आधा
– जालपेनो- 6 स्लाइस
– मोजरेला चीज- आधा कप
– जैतून- 10 टुकड़े
– चिली फ्लेक्स- एक चौथाई टीस्पून
– मिक्सड हर्ब्स- एक चौथाई टीस्पून

roti pizza recipe,recipe,pizza recipe,tasty pizza,home made pizza ,रोटी पिज्जा रेसिपी, रेसिपी, पिज्जा रेसिपी, स्वादिष्ट पिज्जा, घर का बना पिज्जा

बनाने की विधि

– सबसे पहले तवे पर मक्खन गर्म करके उस पर रोटी हल्की गर्म करें।
– सेंक बंद करके उस पर पिज्जा सॉस फैलाएं।
– फिर इसके ऊपर शिमला मिर्च, प्याज, जालपेनो और जैतून के टुकड़े रखें।
– अब इस पर मोजरेला चीज फैलाएं।
– इसके बाद इसके ऊपर चिली फ्लेक्स और मिक्सड हर्ब्स छिड़कें।
– फिर इसे कवर करके 3 मिनट तक पकाएं या फिर जब तक चीज मेल्ट न हो जाए तब तक पकने दें।
– रोटी पिज्जा बन कर तैयार है। अब इसके स्लाइस काट कर सर्व करें।

Back to top button