इस घर में छह भूतों का है साया, कैमरामैन को भी नोंचा

इस घर में छह भूतों का है साया, कैमरामैन को भी नोंचा क्या आप मानते हैं कि भूतों का साया या वो भी होते हैं? अगर उनके बारे में लगातार जानने के इच्छुक रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है।

डेली मेल के मुताबिक डियैना और टॉम सिंपसन पेंनिननस्लेवानिया के हेनोवर में मेवल एवेंन्यू में पिछले सात सालों से रहते हैं।

वो दंपति हैं और लगातार इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके घर में छह भूत घूमते हैं जिससे वो काफी परेशान रहते हैं।
अपने हॉनटेड हाउस से परेशान सिंपसन दंपति ने फॉक्स 43 की टीम को अपने घर बुलाया। वो अपनी आप बीती को कैमरे में कहकर परेशानी लोगों को बताना चाहते थे।

घर में फॉक्स 43 चैनल की ओर से कैमरामेन निक पेट्रिलो पहुंचे और उन्होंने कैमरा लगाकर सिंपसन दंपति से बात करना शुरू किया।

थोड़ी ही देर में वहां का नजारा बदलना शुरू हो गया। निक के साथ वो घटा जिसका उन्हें कोई अंदाजा भी नहीं था।

ghost-53eafc497216b_exlst
होने लगी जलन
निक डियैना से बात कर ही रहे थे कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके हाथ पर कोई उन्हें नोच रहा था।

उनके हाथ में जलन होने लगी और उनके हाथ में बिना कुछ किए ही नोंचे जाने के निशान थे।

ऐसा होने के बाद ही डियैना ने होली वॉटर यानी के पवित्र जल से उनके हाथों पर छिड़काव किया और तब जाकर निक ठीक हुए।
हुआ भरोसा

निक ने माना कि इस घर में रूहानी ताकतों का साया है। डियैना ने बताया कि वो इस घर को बेचने के लिए कोई ग्राहक नहीं तलाश पाते।

कई फादर और पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर्स भी आए और गए, लेकिन कोई भूतों को हटा नहीं पाया है।

डियैना ने बताया कि उनके घर में कुछ अच्छी आत्माएं हैं जो उन्हें शीशे पर या फिर सोते हुए दिखती हैं, लेकिन ज्यादातर इसमें से बुरी हैं जिनके वजह से घर में र‌हना मुहाल हो चुका है।

ghost-51-1-1-53eafc6487051_exlst

नहीं है अच्छा

डियैना ने अपनी घर की ऐसी कई तस्वीरें रात में खींची है जिसमें उनके घर पर धुंए की एक अजीबोगरीब भूतिया गोला बना रहता है।

उन्हें और उनके पति को कभी भी इस घर में सुरक्षित महसूस नहीं होता।

भूत के घर में मंडराने की ये कोई पहली खबर नहीं है। ऐसे और भी खौफनाक घटनाएं कैमरे में कैद की जा चुकीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button