ऑस्ट्रेलिया का इस गेंदबाज का बड़ा कारनामा, छह गेंदों पर लिए छह विकेट

यह किसी भी गेंदबाज का सपना होता है। छह गेंदों पर छह विकेट लेना क्रिकेट का एक मुकाम है जिसे हर गेंदबाज हासिल करना चाहता है। इसे कहते हैं परफेक्ट ओवर यानी इससे बेहतर ओवर किसी गेंदबाज के लिए हो ही नहीं सकता।
ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने यह मुकाम हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए एलेड कैरी ने यह कारनामा किया। उन्होंने एक ओवर में तीन-चार नहीं बल्कि छह बल्लेबाजों को आउट किया।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 181 रनों पर किया ऑलआउट
29 वर्षीय कैरी, ईस्ट बेलार्ट के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के पहले आठ ओवरों में कोई विकेट लेने में नाकाम रहे थे। लेकिन इसके बाद 9वें ओवर में उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो हर गेंदबाज का सपना होता है।
9वें ओवर की पहली गेंद पर स्लिप में कैच हुआ। अगला विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुआ। तीसरी गेंद पर बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू हो गया।