इस खेल के साथ भी जुड़ा ग्लैमर, एक्ट्रेस जैकलीन बनीं ब्रांड एम्बेसडर

भारत की मिक्स्ड मार्शल आर्ट सुपर फाइट लीग (एसएफएल) ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को गोवा पाइरेट्स टीम के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में शामिल होने की घोषणा की।
इनकम टैक्स विवाद में सचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जीतरोमांचक बात यह है कि जैकलीन के भाई रयान और वॉरेन गोवा टीम के नए सह-मालिक बने हैं। इस अवसर पर जैकलीन ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं इन सभी चीजों के समर्थन में सक्षम हूँ। इस रोमांचक खेल में महिलाओं का भी भाग लेना महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करता है’।
जैकलीन ने कहा, खिलाड़ियों का अनुशासन, उनका साहस और आत्मविश्वास काबिल-ए-तारीफ है। ये दूसरो को भी प्रेरित करता है। सुपर फाइट लीग को भारत में लाने के लिए मैं बिल दोसांझ और प्रशांत शाह का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ’