खूबसूरत दुल्हन का खतरनाक काम देख खुला का खुला रह गया दूल्हा का मुह, और फिर…!

लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले शख्स को पुणे में रहने वाली लड़की से शादी करना भारी पड़ गया। बता दें कि प्रतीक भटनागर जो कि ऑस्टे्रलिया में रहता है और उसकी शादी पुणे की महक मोहिंद्रा से हुई। अब प्रतीक पत्नी महक के कारनामे से वो अब तक शॉक में है। शादी के 13वें दिन ही महक लाखों रुपए के जेवर और नकदी समेटकर भाग गई। इतना ही नहीं उसने पुणे के वानवाडी थाने में प्रतीक के खिलाफ धोखे से दूसरी शादी करने की एफआईआर भी दर्ज करा दी। इन सबसे अनजान प्रतीक जब ऑस्ट्रेलिया वापस जाने को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

…तो इसलिए शादी से पहले ही देख ली जाती है लड़कियों की चाल!

खूबसूरत दुल्हन का खतरनाक काम देख खुला का खुला रह गया दूल्हा का मुह, और फिर…!

अभी-अभी: CM योगी का ऐलान, बहुत जल्द आएगा ‘बड़ा परिणाम’ और अपराधी करेंगे आत्महत्या…!

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया नागरिक प्रतीक भटनागर यूपी की राजधानी महानगर के न्यू हैदराबाद के रहने वाले हैं। शादी के नाम पर लुटने, मुकदमा दर्ज होने और जेल जाने के बाद प्रतीक की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा है। प्रतीक को शक है कि महक और उसके माता-पिता शादी करके लोगों को लूटने का गैंग चलाते हैं। बुधवार को उसने एसएसपी मंजिल सैनी से मिलकर शिकायत की। मामले की जांच एएसपी ट्रांस गोमती को सौंपी गई है।
बता दें कि प्रतीक करीब 9 साल से ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में गनवर्ल्ड कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं। उसे आस्ट्रेलिया की स्थायी नागरिकता भी मिल चुकी है। करीब साल भर पहले प्रतीक के रिश्तेदारों ने उसकी प्रोफाइल मैट्रीमोनियल साइट पर बनवाई थी। इसी से महक के पिता विक्रम मोहिंद्रा ने संपर्क कर शादी तय कर दी।
 जनवरी को दुबई में दोनों की सगाई हुई और लखनऊ के सूर्या ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में शादी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button