इस खिलाड़ी का बयान, शास्त्री को कोच पद से हटाया जाए वो कमेंटेटर ही अच्छे

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का जो हाल हुआ वो सबके सामने है। भारत के इस प्रदर्शन के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग भी भारत के प्रदर्शन पर सवाल उठा चुके हैं और कोच रवि शास्त्री को हटाने की मांग कर चुके हैं। उनके बाद अब पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने भी भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा देने को कहा है। 

उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री पूर्व क्रिकेटरों द्वारा रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने जाने की मांग पर सहमत हैं। चेतन ने कहा, ”रवि शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हटा देना चाहिए। रवि बहुत ही अच्छे कमेंटेटर हैं और उन्हें ऐसा ही करने देना चाहिए।” चेतन चौहान ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। गौर हो कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 नवंबर से 18 जनवरी तक तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

Back to top button