…ये काम हैं जिनके अधूरे रह जाने पर पार्टनर्स करने लगते है, एक-दुसरे पर ‘शक’

अगर आपका साथी अक्सर आपको यह ताना कसता है कि तुम बहुत शक करती हो या शक करते हो तो बुरा ना मानें. बल्क‍ि अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव करें. ...ये काम हैं जिनके अधूरे रह जाने पर पार्टनर्स करने लगते है, एक-दुसरे पर 'शक'

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नींद की कमी के कारण भी व्यक्त‍ि में शक करने की प्र‍वृत्त‍ि विकसित हो जाती है. ऐसे में अगर आपका साथी भी ऐसा करने लगा है तो सुनिश्च‍ित करें कि वो अपनी नींद पूरी कर सके. 

महान ब्रिटिश नाटककार विलियम शेक्सपियर ने चार सदी पहले लिखे अपने नाटक मैकबेथ में अनिद्रा का वहम या संदेह के बीच गहरा संबंध बताया था. अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि अच्छी नींद की कमी का व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ सकता है. .

बड़ी गुस्सैल होती हैं ऐसे पैरों वाली महिलाएं, छुपे है अनेक राज

लंदन स्थित किंग्स कालेज के अध्ययन में यह पता चला है कि अनिद्रा और संदेह की आदत के बीच सीधा संबंध है. यह अध्ययन जर्नल सिजोफ्रेनिया रिसर्च के नए अंक में प्रकाशित हुआ है. प्रमुख अनुसंधानकर्ता डाक्टर डैनियल फ्रीमेन का कहना है कि हम पहले से जानते हैं कि खराब नींद के बाद हम पूरे दिन तनावग्रस्त रहते हैं. नींद की कमी हमारे विचारों को अस्त व्यस्त बना देती हैं. हमें दुनिया से बेखबर कर देती हैं. दिमाग में वहम या संदेह पैदा होने के लिए यह आदर्श स्थिति होती है. नियमित और अच्छी नींद मानसिक रूप से बेहतर रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. 

आॅनलाइन सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, दस लड़कियों समेत 14 लोग गिरफ्तार

शोधकर्ताओं ने अध्ययन में 300 लोगों को शामिल किया और उनकी नींद के घंटों का विश्लेषण किया. फ्रीमेन ने बताया कि अनिद्रा के शिकार 70 फीसदी लोग वहम या संदेह के शिकार थे. यही नहीं अध्ययन में शामिल 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग गंभीर रूप से अनिद्रा से पीडि़त पाए गए. इन लोगों में गहरी असुरक्षा की भावना भी थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button