इस इस्लामिक देश की सबसे बड़ी ताकत ने कहा- जय श्री राम, वीडियो वायरल

गणतंत्र द‌िवस पर अबू धाबी के प्रिंस नाहयान का मुख्य अतिथि बनना भारत और यूएई के रिश्तों को मजबूत करने की ओर एक और कदम है। भारत और यूएई के बीच में कई समझौते भी हुए हैं। प्रिंस के भारत में कदम रखने के कुछ देर बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंगों में रंग गई। बुर्ज खलीफा के ट्विटर हैंडल से ट्विट करके भारत का 68वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने की जानकारी दी गई।

अभी अभी: 68वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान, अब…तिरंगे के रंग से रोशन हुआ Google, सारा जहां बोल रहा… ‘जय हिंद’

अबू धाबी के प्रिंस का भारत की संस्कृति से लगाव

जाएद बिन सुलतान अल नाहयान की मृत्यु के बाद शेख मोहम्मद क्राउन प्रिंस बने थे। प्रिंस नाहयान मुस्लिम बहुल देश राजकुमार होने के साथ ही यूएई की सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हैं। इनकी छवि सेक्यूलर शख्स के रूप में है। भारत और यहां की संस्कृति से प्रिंस को खासा लगाव है। यह बात उनके एक वायरल ‌वीडियो से भी साफ हो जाती है।

राम कथा कहने वहां मोरारी बापू का एक कार्यक्रम 17 सितंबर, 2016 से 25 सितंबर 2016 के बीच अबू धाबी (संयुक्‍त अरब अमीरात) में हुआ था। कार्यक्रम के बीच ही प्रिंस ने स्टेज पर आकर भगवान श्रीराम के बारे में कुछ कहा ज‌िससे वो वीडियो वायरल हुआ। अबू धाबी के प्रिंस ने मोरारी बापू के कार्यक्रम में हजारों लोगों को जय सिया राम कहकर संबोधित किया। उनके इतना कहते ही हॉल काफी देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

मुस्लिम देश में हिंदू कार्यक्रम के लिए हजारों की भीड़ पर गर्व करते हुए प्रिंस ने सभी को धन्‍यवाद दिया। समारोह में उन्‍होंने कहा, ‘मोरारी बापू, मैं आप जैसा ज्ञानी नहीं हूं। लेकिन यह दिल से कहता हूं कि आपने यहां आकर हमारा सम्‍मान बढ़ाया, इसके लिए शुक्रिया।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘संयुक्‍त अरब अमीरात सत्य, प्रेम और करुणा की धरती है। इसका सबसे बड़ा सबूत इतने बड़े धार्मिक गुरु का यहां कार्यक्रम आयोजित करना है। मैं यहां अरबी लोगों को देखकर बेहद खुश हूं। मैं इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए व्‍याकुल हूं। जय सियाराम।’ यह वीड‌ियो उस दौरा‌न इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button