इस इंडियन फूड कंपनी ने यूरोप में मारी एंट्री

कंज्यूमर फूड सेगमेंट में 70 साल पुरानी भारतीय मूल की ग्लोबल एफएमसीजी कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) ने एक बड़ा ऐलान किया है। इसकी ऑर्गेनिक बिजनेस यूनिट, नेचर बायो फूड्स लिमिटेड (Nature Bio Foods Limited) यूरोप में एंट्री करने जा रही है। इसके लिए नेचर बायो फूड्स रॉटरडैम के मासव्लाकटे में एक नई फैसिलिटी शुरू करेगी और यूरोप में बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2सी) सेगमेंट में एंट्री करेगी।

शुरुआत में किया जाएगा 15 करोड़ का निवेश
नई फैसिलिटी के लिए शुरुआती कैपिटल एक्सपेंडिचर लगभग 20 करोड़ रुपये है। कंपनी अगले 3 वर्षों में 15 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। 20,000 वर्ग मीटर में फैली यह नई फैसिलिटी रणनीतिक रूप से ‘रॉटरडैम बंदरगाह’ पर स्थित है, जिसे लॉजिस्टिक्स के लिए “यूरोप का प्रवेश द्वार” माना जाता है।

400 करोड़ रु के रेवेन्यू का है लक्ष्य
नेचर बायो के सीईओ रोहन ग्रोवर के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026-27 से रेवेन्यू में तेजी आएगी, और इस रणनीतिक निवेश से अगले पांच वर्षों में रेवेन्यू में 400 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि होने का अनुमान है।

बता दें कि नेचर बायो फूड्स की शुरुआत लगभग 30 वर्ष पहले हुई थी, जब 1996 में जैविक बासमती चावल के पहले बीज बोए गए थे। तब से, इसकी ऑर्गेनिक यात्रा जारी है।

LT Foods है लिस्टेड कंपनी
बता दें कि एलटी फूड्स एक लिस्टेड कंपनी है। इसका शेयर BSE पर बुधवार को 12.20 रु या 2.49 फीसदी की मजबूती के साथ 503 रु पर बंद हुआ। आज कंपनी का शेयर 505 रु तक ऊपर गया था, जबकि इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 509 रु रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button