इस आसान तरीके से आप चुटकियों में चेक कर सकेगे आधार कार्ड स्टेटस,

रजिस्ट्रेशन के बाद इसके बनने में पूरे 90 दिनों (तीन महीने) का समय लगता है। इस दौरान कई लोग आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती है। वहीं, यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के एफएक्यू प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा स्टेटस चेक करने की जानकारी से जुड़े सवाल पूछें जाते हैं।
आपको बता दें कि लोग आधार विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं, लेकिन उनके पास एकनॉलेजमेंट स्लिप होनी चाहिए, जो आधार कार्ड के रिजस्ट्रेशन के दौरान मिलती है। साथ ही आधार कार्ड जनरेट होने की जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए आती है। हम आपको ऐसी जानकारी देंगे, जिससे आप घर बैठे ही आधार कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको साइट पर जाकर माय आधार के टैब पर क्लिक करना होगा। यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आधार कार्ड चेक स्टेटस पर क्लिक करना पड़ेगा।
इतना करने के बाद आपको अपनी एनरोलमेंट आईडी एंटर करनी होगी, जो 14 अंकों की होती है।
यहां कैप्चा कोड एंटर कर चेक स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।
यदि आपका आधार कार्ड जनरेट हो गया है, तो आप इसको साइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने की सुविधा भी मिलेगी।