इस आपत्तिजनक सीन के बाद, बड़े-बड़े डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस से की ऐसी मांग…

सुपरफ्लॉप फिल्म ‘फुगले’ (2014) से करियर शुरू करने वाली कियारा आडवाणी को सुपरहिट फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से भी फायदा नहीं हुआ। परंतु इन दिनों वह खुश हैं क्योंकि उनके लिए बड़ी फिल्में जो नहीं कर सकीं वह वेब के लिए बनाई फिल्म ने कर दिया। आजकल उनके पास फिल्मों के खूब ऑफर हैं।

वेब फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा पर एक उत्तेजक दृश्य फिल्माया गया था

असल में पिछले दिनों वेब फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा पर एक उत्तेजक दृश्य फिल्माया गया। इसके बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाया गाना कभी खुशी कभी गम बजा। इस पर लता ने नाखुशी जताई। जिससे लोगों को ध्यान कियारा पर गया और उनकी किस्मत बदल गई।

Birthday Special: अमिताभ को आज तक मालूम नहीं थी अपनी मां की ये बात, जब पता चला तो…

मनुष्य-मन की वासना पर आधारित है चार कहानियां

‘लस्ट स्टोरीज’ में मनुष्य-मन की वासना पर आधारित चार कहानियां हैं, जिन्हें चार अलग-अलग निर्देशकों ने डायरेक्ट किया।

कियारा वाली कहानी से इतने खुश हुए करण की दो और फिल्मों में दिया मौका

कियारा वाली कहानी करण जौहर ने डायरेक्ट की। वह कियारा से इतने खुश हैं कि उन्होंने अपने बैनर की दो और फिल्मों में कियारा को कास्ट किया है। इनमें से एक अक्षय कुमार-करीना कपूर स्टारर हैं।

कई और निर्माता-निर्देशक भी कियारा के पास पहुंचे

कई और निर्माता-निर्देशक भी कियारा के पास पहुंचे हैं परंतु वह सोच-समझ कर बढ़ना चाहती हैं।

ऑफरों की बाद बहुत सोच समझ कर कदम बढ़ाएंगी

उन्होंने कहा है कि ऑफरों की इस बाढ़ में वह ऐसी फिल्में नहीं करेंगी जिनमें हीरो के साथ अंतरंग दृश्य रखा गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button