इस अफगानी बल्लेबाज के नाम है साल 2019 में क्रिकेट का सबसे बडा रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मान्यता प्राप्त सभी देशों के बीच होने वाले ट्वेटी20 मैचों को इंटरनेशनल टी20 मैचों का दर्जा प्रदान किया है। छोटे देशों के बीच टी20 मैच ज्यादा खेले जाते हैं इसके चलते इस फॉर्मेट के अधिकांश रिकॉर्ड भी इन देशों के खिलाड़ियों के नाम ही दर्ज हैं। यदि एक इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने की बात की जाए तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शीर्ष पर अफगानिस्तान का बल्लेबाज मौजूद है। क्रिकेट के प्रमुख देशों का मात्र एक बल्लेबाज इस टॉप 10 लिस्ट में जगह बना पाया है।

अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 162 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ओपनर जजाई ने इस पारी के दौरान मात्र 62 गेंदों का सामना कर 11 चौके और रिकॉर्ड 16 छक्के लगाए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का यह इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी 16 सितंबर को डबलिन में नीदरलैंड्स के खिलाफ 127 रनों की नाबाद पारी खेल दूसरे और आयरलैंड के केविन ओब्रायन 7 अक्टूबर 2019 को अल अमीरात में हांगकांग के खिलाफ 124 रनों की पारी खेल तीसरे क्रम पर है। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 27 फरवरी 2019 को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वे इस लिस्ट में चौथे क्रम पर हैं।

वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा खुलासा, विराट की टीम ने पूरा किया मेरा ये बड़ा सपना

एक भी भारतीय टॉप 10 में नहीं :

भारत का एक भी बल्लेबाज इस साल इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाया। इस साल भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम रहा, जिन्होंने 6 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाए थे।

हजरतुल्लाह जजाई का करियर :

21 साल के जजाई ने अभी तक 13 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। वे इनमें 43.25 की औसत से 519 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 162 रन है जो उन्होंने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। वे 16 इंटरनेशनल वनडे मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने इसमें 361 रन बनाए हैं।

2019 में इंटरनेशनल टी20 की टॉप 5 पारियां :

रन बल्लेबाज विपक्षी टीम दिनांक

162* हजरतुल्लाह जजाई (अफगानिस्तान) आयरलैंड 23 फरवरी 2019

127* जॉर्ज मुंसी (स्कॉटलैंड) नीदरलैंड्स 16 सितंबर 2019

124 केविन ओब्रायन (आयरलैंड) हांगकांग 7 अक्टूबर 2019

113* ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) भारत 27 फरवरी 2019

111* बिलाल जलमाई (ऑस्ट्रिया) चेक गणराज्य 1 सितंबर 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button