इस अंदाज में लियोनेल मेसी से मिले शाहरुख खान

भारतीय फैंस के लिए उस समय एक यादगार पल बन गया, जब एक्टिंग की दुनिया के ‘बादशाह’ शाहरुख खान और फुटबॉल की दुनिया के ‘किंग’ लियोनेल मेसी की मुलाकात हुई। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों दिग्गज एकसाथ नजर आए। इस दौरान दोनों दिग्गजों ने मुस्कुराहट के साथ गर्मजोशी से एक-दूसरे से मुलाकात की। मेस्सी ने साल्ट लेक स्टेडियम से अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण भी किया।
मुस्कुराहट के साथ मिले मेसी और शाहरुख
सामने आए वीडियो में दिखता है कि जब शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ वहां पर पहुंचते हैं, तो फुटबॉल आइकॉन बड़े ही गर्मजोशी से शाहरुख से मिलते हैं। दोनों दिग्गज पहले हाथ मिलाते हैं फिर बातचीत भी करते हैं। इसके बाद शाहरुख अपने बेटे अबराम से भी मेसी को मिलवाते हैं। मेसी अबराम से भी मुस्कुराहट के साथ ही मिलते हैं। इस दौरान मेसी के साथ उनके दोस्त और उरुग्वे के फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना में मेसी के टीम मेट और विश्व कप विजेता मिडफील्डर रॉड्रिगो डी पॉल भी दिखे।
अपने G.O.A.T इंडिया टूर के तहत भारत आए हैं मेसी
लियोनेल मेसी अपने G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत इन दिनों भारत में हैं। आज मेसी कोलकाता पहुंचे हैं। इसके बाद वो आज ही हैदराबाद भी जाएंगे। जहां वो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम को मेसी के साथ एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का भी प्लान है। इसके बाद 14 दिसंबर को फुटबॉलर मुंबई में रहेंगे और 15 दिसंबर को उनका टूर दिल्ली में खत्म होगा। दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।





